Raya Heritage City - YEIDA

Inquire Now
मथुरा-वृंदावन के पास बनने वाली राया हेरीटेज सिटी की डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। राया हेरीटेज सिटी 9,350 हेक्टेयर जमीन पर बसाई जाएगी।
इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास सिटी बनेगी
ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन तक 7 किलोमीटर लंबा और गोकुल तक 12 किलोमीटर लंबा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह राया हेरीटेज सिटी यूनिस्को की तरह होगी। हेरीटेज सिटी को अहमदाबाद और जयपुर हेरीटेज सिटी से भी बेहतर बनाया जाएगा|इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में बसाया जाएगा।
कृष्ण भगवान से जुड़े गांव होंगे
राया हेरीटेज सिटी में कृष्ण भगवान के जीवन से जुड़े सभी गांवों को जोड़ा जाएगा। मथुरा-वृंदावन के बीच आने-जाने की समस्या समाधान एक्सप्रेसवे बनाकर किया जाएगा। वृंदावन में टूरिस्ट जोन बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी अलग से विकसीत की जाएगी।
इन सुविधाओं से लैस होगी राया हेरीटेज सिटी मिली जानकारी के मुताबिक इनमें आर्ट म्युजियम और 12 कथावाच न्यायालय बनाए जाएगें। जिनमें श्रीमद भागवत कथा, गीता और पुराण कथा वाचक कथा सुनाया जाएगा। राया हेरीटेज सिटी में कर्मशल और हॉस्पिटैलिटी समेत सभी तरह की तमाम सुविधा हेरीटेज सिटी में आने वाले लोगों को मुहैया कराई जाएगी। करीब 1,393 हेक्टेयर एरिया में सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाएगा। जिसमें 40-50 हजार गाड़ियां रोजाना पार्क की जाएंगी। एक्सप्रेसवे के निर्माणपर करीब 800 करोड़ और हेरीटेज सिटी पर करीब 5,470 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन और मथुरा तक बनने वाले 7 किलोमीटर और 12 किलोमीटर लंबे ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे के दोनों और 500-500 वर्ग मीटर जमीन रिर्जव रखी जाएगी।
गुरुकुल स्कूल और म्यूजियम भी बनेगा-राया के पास बसने वाली नए शहर में गुरुकुल स्कूल, नेचुरोपैथी के लिए धनवंतरी धाम, कल्चरल एरेना आदि विकसित किया जाएगा। कल्चरल एरेना एक तरह का ऑक्सीजन एरेना होगा। इसमें चारों तरफ ग्रीनरी होगी और घूमने के लिए एक पाथवे होगा। इसके अलावा म्यूजियम भी विकसित किया जाएगा।
प्रस्तावित सिटी तक पहुंचने के लिए हैं बेहतर विकल्प-राया सिटी की कनेक्टिविटी भी बहुत ही बेहतर है। जहां पर यह सिटी प्रस्तावित की गई है, वह यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे है। इसके अलावा बरेली से भरतपुर तक स्टेट हाईवे है जो इस शहर को छूते हुए निकलेगा। रेल कनेक्टिविटी भी बहुत बेहतर है। राया रेलवे स्टेशन प्रस्तावित सिटी से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर है। इसके अलावा मथुरा जंक्शन भी है। यहां पर रोजाना एक लाख यात्री सफर करते हैं। बुलेट ट्रेन भी इस परियोजना के बगल से निकलेगी। दिल्ली बनारस वाला बुलेट ट्रेन का ट्रैक इसी शहर के किनारे से गुजरेगा। इसलिए इससे भी इसकी कनेक्टिविटी मिल सकती है।

Product Mix and Area Bifurcation
- Theme Based Heritage Centre:- 350 acres.
- Yoga, Wellness center, Naturopathy:- 103 acres.
- Green Park:- 97 acres.
- Tourist Travel Facility:- 46 acres.
- Convention Centre:- 42 acres.
- Ayurveda:- 35 acres.
- Star Hotels:- 26.60 acres.
- Budget Hotels:- 19.60 acres.
- Old Age Homes:- 10 acres.
- Service Apartments:- 7 acres.
- Haat Development for local art and craft and tourist retail:- 6 acres.
- Tourist Facility:- 8.40 acres.

Frequently Asked Questions
Raya Heritage City Land is a large-scale urban development project aimed at creating a sustainable and modern city environment.
Raya Heritage City Land is located in a prime area with easy access to major highways and close to essential amenities.
Investing in Raya Heritage City Land can be done through various options, such as purchasing residential or commercial properties or investing in the development project itself.
Investing in Raya Heritage City Land offers the potential for long-term appreciation, access to modern amenities, and a sustainable living environment.
Yes, Raya Heritage City Land offers guided tours for potential investors and interested individuals to explore the development and its offerings.